मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब भारी बारिश के चलते बुधवार को एयरपोर्ट के मुख्य रनवे पर एक फ्लाइट अचानक फिसल गई। स्पाइसजेट की ये फ्लाइट वाराणसी से उड़ान भरकर मुंबई आई थी।
Weird:अब यह कम्पनी अंतरिक्ष मेें भेज रही है लोगों का शव, करोड़ों रुपये देते पड़ते हैं!
इस विमान में 182 यात्री सवार थे। भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट की 16 अंतराराष्ट्रीय उड़ानों को हैदराबाद डायवर्ट किया गया। इसके साथ ही 15 फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया।
मुंबई बारिश की वजह से हालात ऐसे हैं कि बुधवार में आधे शहर को खाना पहुंचाने वाले डिब्बेवालों ने भी काम बंद कर दिया। वहीं भारी बारिश की आशंका की वजह से स्कूल-कॉलेजों को भी बुधवार को बंद रखा गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features