तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक में दो गुटों के विलय के बाद भी विवाद जारी है। अब उप महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जे जयललिता के करीबी माने जाने वाले टीटीवी दिनाकरण ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी को पार्टी के सलेम जिला सचिव पद से हटा दिया। पलानीसामी पार्टी के मुख्यालय के सचिव हैं मगर दिनाकरण की विज्ञप्ति में इसका किसी तरह का उल्लेख नहीं किया गया है।
कुछ इस तरह इस सांवली सी लड़की ने मनवा लिया खूबसूरती का लोहा
दिनाकरण द्वारा कई लोगों को पद से हटाया गया है। ऐसे में कई नेता असंतुष्ट हैं। कई नेता दिनाकरण के विरोध में नज़र आ रहे हैं। नए बदलाव के तहत मुख्यमंत्री पलानीसामी के स्थान पर पूर्व विधायक एसके सेल्वम जिला सचिव स्तर का पद संभालेंगे।
शंकर सिंह वाघेला का आशीर्वाद है, सब इकट्ठे हो जाओ-नीतिन पटेल
माना जा रहा है कि दिनाकरण शशिकला समर्थकों को निशाने पर ले रहे हैं। सरकार के मुख्य सचेतक एस राजेंद्रन को अरियालुर जिला सचिव के पद से हटा दिया गया है। पार्टी में कई पदों पर बदलाव किए जा रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features