राखी के मौके पर बीएसएनएल ने अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाला प्लान लॉन्च किया है। बहुत ही स्पेशल और खास ऑफर है, जल्दी से फायदा उठा लीजिए। अब आंखों से भी चलगा आपका अपना कंप्यूटर, आ गया नया आइ ट्रैकिंग फीचर
मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार पंजाब परिमंडल एमएस ढिल्लों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने त्योहार पर सस्ते टैरिफ ऑफर पेश किया है।
इसके अलावा त्योहारी दिनों में काम्बो वाउचर क्रमशः 189, 289, और 389 रुपये का है। प्रीपेड ग्राहकों के लिए त्योहारी परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन के अवसर पर काम्बो एसटीवी-74 पेश किया है।
भारत में Coolpad ने 7,777 रुपये में लॉन्च किया अपना ये शानदार स्मार्टफोन…
इस प्लान में पांच दिन की वैद्यता के साथ बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड वायस काल, निशुल्क एक जीबी डाटा व अन्य नेटवर्क पर मुफ्त 74 रुपये का टाकटाइम दिया जा रहा है।
ढिल्लों ने बताया कि यह वाउचर त्योहारी अवधि के 12 दिनों के लिए 3 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध है।