अभी-अभी: iPhone X बना सबके लिए बड़ी मुसीबत, आ रही है ये बड़ी दिक्कत

अभी-अभी: iPhone X बना सबके लिए बड़ी मुसीबत, आ रही है ये बड़ी दिक्कत

एक और जहां एप्पल के नए iPhone X के लिए बेचैन हैं, वहीं यह फोन अमेरिका वालों के लिए यह फोन गले की हड्डी बन गया है।अमेरिका के कुछ यूजर्स ने फोन के एक्टिवेशन में दिक्कत की शिकायत की है।अभी-अभी: iPhone X बना सबके लिए बड़ी मुसीबत, आ रही है ये बड़ी दिक्कत
वेरिजॉन और स्पिरिट के ऐसे यूजर्स को एक्टिवेशन में दिक्कतें आ रही हैं जिन्होंने 1000 डॉलर में आईफोन खरीदा है। यूजर्स को फोन एक्टिवेशन के दौरान एक पॉप अप मैसेज मिल रहा है जिसमें लिखा है ‘The activation server is temporarily unavailable’,। हालांकि इस मामले पर एप्पल ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

बता दें कि एप्पल के नए आईफोन X में खराबी से यूजर्स का परेशान होना लाजिमी है, क्योंकि iPhone X की टूटी स्क्रीन को बदलवाने पर 41,600 रुपये तक का खर्च आ सकता है, जबकि इतनी कीमत में आईफोन 7 मिल जाएगा।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com