2018 का फीफा वर्ल्ड कप आतंकी संगठन आईएसआईएस के निशाने पर है. यह वर्ल्ड कप रूस में होने वाला है. हमले की धमकी देने के लिए आईएसआईएस ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के पोस्टर का सहारा लिया है. लंदन में आयोजित हुए ‘द बेस्ट फीफा अवॉर्ड्स’ के बाद आईएसआईएस ने एक पोस्टर जारी किया है. इसमें मेसी खून के आंसू रो रहे हैं.
अभी-अभी: सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता, ISIS में शामिल होने गए भारतीय युवक लौट रहे देश
प्रो-आईएसआईएस मीडिया ग्रुप के वाफा मीडिया फाउंडेशन की ओर से ये पोस्टर जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस पोस्टर में मेसी को जेल के अंदर कैद दिखाया गया है और उनकी एक आंख से खून भी निकल रहा है.
इस पोस्टर में मेसी के फोटो के अलावा अरबी और अंग्रेजी में धमकी भरे संदेश भी लिखे हुए हैं. पोस्टर के नीचे ‘जस्ट टेरेरिज्म’ टैग लाइन है. जबकि दाईं ओर लिखा है, ‘आप एक ऐसे स्टेट से लड़ रहे हैं, जिसकी डिक्शनरी में नाकामयाबी जैसा कोई शब्द ही नहीं है.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features