चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है। ऐसे में नए राष्ट्रपित का चुनाव 25 जुलाई से पहले ही होगा। नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी राष्ट्रपति चुनाव पर मीडिया का संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव बैलट पेपर होंगे।
बिग ब्रेकिंग: हमारे जांबाज सैनिक अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे से लड़ने को तैयार
28 जून को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। साथ ही नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई है। जरूरत पड़ने पर 17 जुलाई को वोटिंग की जाएगी। वोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच रखा गया है। वोटिंग हुई तो 20 जुलाई को मतगणना की जाएगी और संभवत: उसी दिन नए राष्ट्रपति के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
UPA-NDA में जारी है मंथन
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल बढ़ने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। अभी तक नए राष्ट्रपति के लिए न तो भाजपा ने अपनी ओर से कोई नाम सामने आया है न ही विपक्ष की ओर से। दोनों में से ही कोई भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल बढ़ाने के पक्ष में नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की, लेकिन बैठक में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका। इससे पहले भी मई के आखिरी हफ्ते में सोनिया गांधी ने पार्टी के बड़े नेताओं को राष्ट्रपति के नाम की चर्चा के लिए अपने यहां खाने पर बुलाया था, लेकिन वहां भी किसी नाम पर कोई सहमति नहीं बन पाई थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features