बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट को स्थिर रखने के फैसले के बाद खुले शेयर मार्केट ने खुले हाथों से लिया है। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में तेजी देखने को मिली। जहां सेंसेक्स 64.50 अंकों की तेजी के साथ 31,335.78 पर खुला, वहीं निफ्टी 9682.80 अंकों की तेजी के साथ खुला।
पश्चिम देशों के शक्तिशाली नाटो को टक्कर देगा SCO, जाने भारत को जुड़ने का क्या होगा फायदा?
मिडकैप और स्मॉलकैप में दिखी सपाट शुरुआत
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में सपाट शुरुआत देखी गई। मिडकैप 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप 0.2फीसदी की तेजी के साथ खुला। ब्रिटेन में चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान का असर भी देखने को मिलेगा।