
अभी-अभी: Google ने ShareIt की टक्कर में लॉन्च किया Files To Go ऐप
ट्वीट के लिए कैरेक्टर की लिमिट बढ़ाने के बाद डिस्प्ले नेम कैरेक्टर बढ़ाना इस बात का संकेत है कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर इंगेजमेंट बढ़ाना चाहता है। कंपनी ने नए फीचर की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘आज से आप अपना डिस्प्ले नेम 50 कैरेक्टर में रख सकते हैं। तो जाइए और मीडिल नेम और कुछ इमोजी के साथ इस फीचर का आनंद लीजिए।’ आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स ऐप या Twitter.com पर जाकर एडिट प्रोफाइल में से अपना नाम चेंज कर सकते हैं।
बता दें कि ट्विटर ने हाल ही में ट्वीट के 140 कैरेक्टर की लिमिट को खत्म कर दिया है। अब आप दिल खोल कर 280 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं। इस फीचर की टेस्टिंग सितंबर से ही ट्वि्टर कुछ यूजर्स के साथ कर रहा था, लेकिन अब इसे आम यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features