अभी-अभी: UP के गोंडा जिले में गोकशी के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार

अभी-अभी: UP के गोंडा जिले में गोकशी के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गोकशी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो माहौल बिगड़ सकता था.अभी-अभी: UP के गोंडा जिले में गोकशी के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तारअभी-अभी हनीप्रीत ने किया बड़ा खुलासा: कहा- बिलकुल उम्मीद नहीं थी अदालती फैसला होगा उनके खिलाफ

पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के अनुसार, ”कटरा बाजार थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव में बीती रात कुछ लोग गणेश प्रसाद दीक्षित की बछिया उनके दरवाजे से खोल ले गए और गांव के बाहर मक्के के खेत में ले जाकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया”. गोकशी का आरोप गणेश दीक्षित के पड़ोसियों पर लगा है जो उन्हीं के समुदाय से आते हैं.

बछिया के गायब होने पर लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो गांव के पास ही एक खेत में कुछ आहट मिली. लोगों के पहुँचने पर दोनों मौके से भागने लगे. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और मौके से भागते हुए रामसेवक व मंगली को गिरफ्तार कर लिया गया. 

सिंह ने बताया अभियुक्तों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है.

बीबीसी के मुताबिक, उमेश सिंह ने बताया कि गाय के गायब होने और फिर उसकी हत्या होने के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था और अभियुक्तों से पूछताछ में ऐसा पता चला है कि इन लोगों ने एक साज़िश के तहत बछिया की हत्या की है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती तो इलाके में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता था.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com