मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को स्पष्ट किया है कि आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान‘ में उनके लुक का अभी खुलासा नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर अनुभवी अभिनेता की तस्वीर लीक हुई, जिसे देख माना गया कि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में अमिताभ ऐसे दिखेंगे। इसमें अमिताभ, आमिर खान और श्रद्धा कपूर भी हैं।
अब बंद हो जायेंगे सभी फेसबुक के संदिग्ध अकाउंट, पहचान के लिए होगा वेरिफिकेशनअभी-अभी: करण जौहर के बेडरूम में मिली इस सुपरस्टार खान की बीवी
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ ने लिखा, “नहीं सर, यह एक विज्ञापन से है, जिसमें मैंने आज काम किया। ठग्स का नहीं है।” यह फिल्म फिलिप मीडोव्स टेलर के उपन्यास ‘कन्फेशंस ऑफ अ ठग’ पर आधारित है। यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित है, जिन्हें ‘धूम’ फ्रेंचाइजी के लिए जाना जाता है।