अमित शाह करेंगे यूपी उपचुनाव में प्रचार, भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

अमित शाह करेंगे यूपी उपचुनाव में प्रचार, भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

गोरखपुर और फूलपुर  में 11 मार्च को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इन क्षेत्रों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के 40 दिग्गज नेता रैलियां निकालकर लोगों से वोट मांगेंगे। चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट को हरी झंडी दे दी है। अमित शाह करेंगे यूपी उपचुनाव में प्रचार, भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

स्टार प्रचारकों में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, ओममाथुर, महेंद्र नाथ पांडेय और सुनील बंसल के नाम भी शामिल हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार और मंगलवार को गोरखपुर से पार्टी प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ला के पक्ष में जनसभाएं कर चुके हैं।

बता दें कि दोनों ही गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं। अब इन सीटों पर दोबारा भाजपा क़ा कब्जा जमाने के लिए पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसीलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी यहां रैलियां करने कर लोगों को रिझाएंगे।

दूसरी तरफ फूलपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल के लिए खुद चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। मंगलवार को केशव प्रसाद मौर्य ने कौशलेन्द्र के लिए रोड शो किया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com