अमेरिका में टेक्नोलाजी कंपनी के भारतीय मूल के पूर्व सीईओ मनीष लछवानी को धोखाधड़ी के मामले में किया गिरफ्तार

अमेरिका में एक टेक्नोलाजी कंपनी के भारतीय मूल के पूर्व सीईओ मनीष लछवानी को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर निवेशकों के साथ आठ करोड़ डालर (करीब 600 करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।

न्याय विभाग के अनुसार, 45 वर्षीय मनीष को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। वह मोबाइल एप टेस्टिंग प्लेटफार्म हेडस्पिन के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं। शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने वर्ष 2015 से लेकर मार्च 2020 के दौरान निवेशकों से दस करोड़ डालर (करीब 740 करोड़ रुपये) से ज्यादा एकत्र किए।

उन्होंने निवेशकों को कंपनी की वार्षिक आय के बारे में न सिर्फ गलत जानकारी दी बल्कि वित्तीय स्थिति को भी बढ़ा-चढ़ाकर बताया था। विभाग ने बताया कि कंपनी की वित्तीय स्थिति की वर्ष 2020 के मध्य में जब समीक्षा की गई तो इसकी आमदनी महज 2.63 करोड़ डालर (करीब 195 करोड़ रुपये) पाई गई। जबकि कंपनी ने आमदनी 9.53 करोड़ (करीब 700 करोड़ रुपये) बताई थी। इन आरोपों में मनीष को अधिकतम 20 वर्ष जेल की सजा हो सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com