अयोध्या आने वाले मार्गों को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में किया जाएगा तैयार

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। समारोह को भव्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में सीएम योगी ने 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह, उत्तर प्रदेश दिवस, मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ व अन्य जिलों से अयोध्या आने वाले मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए मार्ग से अतिक्रमण हटाने और अनावश्यक कार पार्किंग को हटाने के लिए कहा। सीएम योगी ने कहा कि यह समय प्रदेश की वैश्विक छवि चमकाने का है।

सीएम योगी ने अयोध्या मार्ग पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही माघ मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए कहा। इसके लिए लोगों से पॉलिथीन में माला-फूल न ले जाने के अपील करने के लिए कहा। भीषण ठंड को देखते हुए माघ मेले में रैन बसेरों का विशेष प्रबंध करने के लिए कहा।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। सरकार इसको भव्य और ऐतिहासिक बनाने में लगी है। समारोह में करीब 11 हजार वीआईपी मेहमान पहुंच रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सरकार सतर्क है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com