अल्पसंख्यकों के हमदर्द बने मोदी और योगी: आसिफ़ ज़मां रिज़वी

लखनऊ, अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निवर्तमान सदस्य आसिफ़ ज़मां रिज़वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अल्पसंख्यक समाज के सच्चे हमदर्द बने हैं I उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में जितना लाभ उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यकों को मिला है, उतना सपा सरकार के पांच साल या पिछली किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं मिला था I योगी सरकार ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए कमजोर वर्गों को पिछली सरकारों से 68,400 करोड़ ज्यादा धनराशि दी है, ताकि वह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़कर जीवन यापन कर सकें I आसिफ़ ज़मां रिज़वी ने कहा कि योगी जी अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की लगातार समीक्षा करते रहते हैं इसीलिए उन्होंने अपने बजट में हर साल अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए हैं जो पिछली सपा सरकार से कहीं ज़्यादा धनराशि है I

आसिफ़ रिज़वी ने मुख्यमंत्री योगी का उल्लेख करते हुए कहा कि  हाल ही में विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान योगी जी ने कहा था कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों की आबादी 17 से 19 फीसदी है और  अल्पसंख्यक समाज की योजनाओं  का लाभ 30 से 35 फीसदी मिल रहा है I योगी ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्य, उज्जवला, खाद्यान्न योजना, आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना सहित किसी भी योजना में आप जाएंगे, तो आप पाएंगे, आबादी के हिसाब से देखेंगे, तो अल्पसंख्यक समाज को उससे कई गुना ज्यादा लाभ मिल रहा है.

आसिफ़ ज़मां रिज़वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में  में 21 जिले बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर अल्पसंख्यक बाहुल्य के रूप में चिह्नित हैं और इन जिलों में वित्त वर्ष 2020-21 में दिसंबर तक अल्पसंख्यक समुदाय के 12,26,499 लोगों को 21,406.04 करोड़ रूपये दिए गए हैं, जो कुल प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के तहत दिए गए लोन का क्रमशः 12.015 (खाते) और 14.44 फीसदी (धनराशि) है। जबकि पूरे प्रदेश में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के तहत एक करोड़ 57 लाख 59 हजार 712 कमजोर वर्गों को कुल 369270 करोड़ दिए गए हैं I

आसिफ़ ज़मां रिज़वी ने आगे कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण की योजनाओं को प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम में भी शामिल किया गया है I इन समुदायों को प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के तहत कमजोर वर्गों के लिए अलग-अलग श्रेणी में लोन देने के लिए वर्गीकृत किया गया है. साथ ही इन्हें प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के तहत कुल लोन का 15 प्रतिशत तक देने के निर्देश हैं. जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में दिसंबर तक बैंकों ने पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के 20,34,654 लोगों को 53,325.88 करोड़ दिए गए हैं, जो कुल प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के तहत दिए गए लोन का क्रमशः 24.43 फीसदी (खाते) और 20.07 फीसदी (धनराशि) है I

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे आसिफ़ ज़मां रिज़वी ने अपने बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि दूसरी पार्टियाँ चाहे जितना भी भ्रमित करने का प्रयास कर लें लेकिन वास्तविकता यह है कि आज प्रदेश व देश में अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा करने में योगी और मोदी की डबल इंजन कि सरकार अहम् भूमिका निभा रहे है और उन्होंने विश्वास  व्यक्त करते हुए कहा कि 2022 में अल्पसंख्यक समाज भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दोबारा उत्तर प्रदेश में सत्ता में लायेगा क्यूँकि आज का अल्पसंख्यक वर्ग अपने सच्चे हितैशी को पहचान गया है I

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com