गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में बेमियादी बंद के दौरान कर्सियांग में शनिवार को आंदोलनकारियों ने एक पंचायत भवन को आग लगा दी और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। अलग गोरखालैंड राज्य की मांग के समर्थन में जीजेएम का 31 दिनों से अनिश्चितकालीन बंद जारी है।
यूपी विधानसभा में चेकिंग के दौरान फिर से एजेंसियों को मिला संदिग्ध पदार्थ…
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर्सियांग में सेना की तैनाती के बावजूद बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी हुई। हिंसा को देखते हुए पर्वतीय क्षेत्र दार्जिलिंग, सोनादा और कलिंपोंग में सेना अब भी तैनात है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध को बढ़ा कर 25 जुलाई तक कर दिया गया है।
यह रोक 18 जून को लगाई गयी थी। इस बीच जीजेएम ने पश्चिम बंगाल सरकार के उस आरोप को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि माओवादियों से उसकी सांठगांठ है और आंदोलन में उससे मदद ली जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features