आइये जाने उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने की ये नई गाइडलाइन

बाबा महाकाल मंदिर के कपाट लंबे समय से बंद थे लेकिन अब यह खुलने वाला है। जी हाँ, 28 जून से यह कपाट भक्तों के लिए खुलने जा रहे हैं। इस बीच मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जी हाँ, अब मंदिर आने वाले हर भक्त को दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवानी जरूरी होगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मंदिर में एंट्री करने से पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।

मिली जानकारी के तहत मंदिर में सुबह 6 से रात 8 बजे तक सात स्लॉट में दर्शन करवाए जाएंगे। इसी के साथ गर्भगृह और नंदी हॉल में दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। वही मंदिर परिसर में स्थित सभी देवस्थान दर्शन के लिए खुले रहेंगे। बीते गुरुवार को मंदिर में दर्शन करने को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान भगवान के दर्शनों के संबंध में गाइडलाइन तय की गई। इस बैठक के दौरान एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, प्रबंध समिति के सदस्य विनीत गिरि महाराज, आशीष पुजारी, विजयशंकर शर्मा, दीपक मित्तल, प्रशासक नरेन्द्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, यूडीए सीईओ एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान, प्रदीप गुरु शामिल रहे।

दर्शन करने की नई गाइडलाइन-

* मंदिर में दर्शन करने के लिए 7 स्लॉट बनाए गए हैं। सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक सात स्लॉट में ऑनलाइन बुकिंग होगी।

* गर्भगृह और नंदी हॉल तक जाकर नहीं होंगे दर्शन।

* मंदिर में सेल्फी नहीं ली जा सकेगी।

* भस्म आरती और शयन आरती में सामान्य श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

* नि:शुल्क अन्नक्षेत्र आधी क्षमता के साथ शुरू होगा।

* इस बार श्रावण महोत्सव नहीं रहेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com