Birthday: सोनिया गांधी हुई 71 वर्ष की, पीएम मोदी ने ट्विट कर दी शुभकामना!
मुद्दा बनाया गया है निजामी के पुराने ट्वीट को जो उन्होंने कभी कश्मीर की आजादी के समर्थन में किए थे। गुजरात चुनाव के अंतिम दौर में मोदी इस मुद्दे को लेकर इस कदर आक्रामक हैं कि शनिवार को अपनी सभी रैलियों में उन्होंने निजामी के बहाने लगातार पूरी कांग्रेस को घेरे रखा।
वैसे कश्मीर से बाहर सलमान निजामी का नाम इससे पहले शायद ही कोई जानता होगा, लेकिन मोदी ने उन्हें मुद्दा बनाया तो एकाएक वह चर्चाओं में आ गए। आइए, आपको बताते हैं सलमान निजामी के बारे में कौन हैं वो और क्या है पूरा विवाद?
साल 2015 में जब निजामी ने कांग्रेस की सदस्यता ली तभी उनके कुछ पुराने ट्वीट चर्चा में आ गए, जो उन्होंने 2013 में किए थे। आरोप है इन ट्वीट में निजामी ने कश्मीर की आजादी का समर्थन करते हुए भारत विरोधी बातें लिखी थीं।
हालांकि इसके तुरंत बाद सलमान ने पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि किसी ने उनका ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया और इस तरह की बातें लिखीं। उस समय यह मुद्दा उतना तूल नहीं पकड़ सका था लेकिन शायद ही निजामी को अंदाजा हो कि चार साल बाद वही ट्वीट एक बार फिर उनके गले की फांस बन सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को उनके ट्वीट को लेकर उनके साथ साथ पूरी कांग्रेस पार्टी को लपेटे में ले लिया। वहीं मार्च में भी एक बार निजामी उस समय विवादों में आ गए थे जब उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
वहीं विवाद सामने आने के बाद अब निजामी ने सफाई दी है कि वह पूरी तरह से भारतीय हैं और उन्हें इस पर फख्र है वो एक भारतीय के रूप में ही मरना चाहेंगे। देशविरोधी ट्वीट्स पर निजामी ने सफाई दी कि उस समय उनका अकाउंट हैक हुआ था और इसकी वो पुलिस में शिकायत भी कर चुके हैं। उन्होंने हमेशा देश और सेना के पक्ष में लेख लिखे हैं ऐसे में उन पर इस तरह के आरोप सही नहीं हैं।