आखिर क्यों.? PM मोदी ने गुजरात BJP के आम कार्यकर्ता से फोन पर चुपके से की बात...

आखिर क्यों.? PM मोदी ने गुजरात BJP के आम कार्यकर्ता से फोन पर चुपके से की बात…

वडोदरा के एक छोटे-से दुकानदार और उनके परिवार के पांव दिवाली की शाम से ही जमीन पर नहीं हैं. बीजेपी के एक साधारण कार्यकर्ता और कारोबारी गोपालभाई गोहिल उस क्षण को भूल नहीं सकते, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर दिवाली की बधाई दी. 19 अक्टूबर की शाम करीब 4:30 बजे पीएम मोदी ने जब गोहिल के मोबाइल पर फोन किया, तब वह दिवाली की तैयारियों में लगे थे.आखिर क्यों.? PM मोदी ने गुजरात BJP के आम कार्यकर्ता से फोन पर चुपके से की बात...कार्यक्रम में बेटे से मिलने पहुंच गए CM योगी के पिता, देखते ही दोनों की भर आईं आंखें

अचानक आए इस फोन से वह भौंचक्के रहे गए, वह खड़े नहीं हो पा रहे थे. उनके लिए अभी तक इस सुखद सरप्राइज की खुमारी मिटी नहीं है. उनके अंदर अभी तक भावनाओं का ज्वार फूट रहा है. पीएम मोदी और गोहिल के बीच की बातचीत का ऑड‍ियो क्लिप व्हाट्सऐप पर वायरल हो गया है. पीएम मोदी ने करीब 10 मिनट तक गोहिल और उनकी पत्नी से बातचीत की.

यह पूरी बातचीत गुजराती में हुई. यह बातचीत इस मायने में खास है कि पीएम मोदी गोहिल से बेहद अपनेपन और सामान्य तरीके से बातचीत कर रहे हैं. दोनों के बीच राजनीति और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर चर्चा होती है. गोहिल की वडोदरा में एक स्टेशनरी की दुकान है. वह वार्ड स्तर के बीजेपी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने बताया कि वह सितंबर 2011 में पीएम मोदी के ‘सदभावना व्रत’ के दौरान उनसे मिल चुके थे. तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इंडिया टुडे-आजतक से बातचीत में गोहिल ने तब के मुलाकात की एक फोटो भी दिखाई. इसके बाद गोहिल ने साल 2014 में वडोदरा में लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार किया था. दिवाली पर अपनी बातचीत के बारे में गोहिल ने खुशी से बताया, ‘ मोदी जी की यही सबसे जबर्दस्त खूबी है. वह किसी बीजेपी कार्यकर्ता से एक बार भी मिले हों तो उसे भूलते नहीं. हमारी तो लॉटरी निकल गई.’

गोहिल ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे एक नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि उनके और पीएम के बीच बातचीत को करीब 25,000 लोगों ने सुनी है. उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें दूसरे लोग बातचीत तो सुन सकते हैं, लेकिन उसमें शामिल नहीं हो सकते.’ गोहिल ने बताया कि उनके एक परिचित ने इस बातचीत का ऑडियो क्लिप उन्हें भेजा है और इसे पाते ही उन्होंने तमाम दोस्तों को फॉरवर्ड भी कर दिया. उन्होंने उत्साहित स्वर में बताया, ‘ मैं सबको यह बताना चाहता था कि दुनिया भर में प्रसिद्ध पीएम ने दिवाली के दिन मुझसे और मेरी पत्नी से फोन पर बात की.’

पीएम मोदी ने गोहिल से कहा कि वह बीजेपी सरकार के अच्छे कार्यों को लोगों के बीच फैलाएं ताकि विरोधियों के सारे हमले बेकार साबित हों.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com