आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेन मिग उतारने के बाद मालवाहक विमान उतारने की तैयारी है। इसका ट्रायल अक्तूबर में करने का प्रस्ताव है।
अभी अभी: पद्म विभूषण भारतीय वैज्ञानिक प्रोफेसर का नोएडा में हुआ निधन…
एअरफोर्स के अधिकारियों ने प्रदेश सरकार से इस संबंध में आग्रह किया है। बता दें, एयरफोर्स ने पिछले वर्ष नवंबर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिग विमान उतारा था। साथ ही फाइटर प्लेन उतारने के लिए एक्सप्रेस-वे को पास भी कर चुका है।
अब इस एक्सप्रेस-वे पर मालवाहक विमान उतारने की योजना बनाई गई है। शासन के एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना के अधिकारियों ने पिछले दिनों मालवाहक विमान की लैंडिंग व टेक-ऑफ के परीक्षण को लेकर संपर्क किया था।
अभी-अभी: यूपी में दरोगा भर्ती का पेपर लीक होने से मचा हडकंप, 25 व 26 को होने वाली परीक्षा स्थगित…
इसके लिए अक्तूबर का महीना प्रस्तावित है। संभावना जताई जा रही है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे सैन्य जरूरतों के लिए भी पूरी तरह मददगार साबित होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features