आज मप्र जाएंगे पीएम मोदी, नर्मदा को गंगा जैसा बनाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। अपने दौरे पर पीएम नर्मदा सेवा यात्रा के समापन समारोह पर आज पूजा करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार ने 5,000 भाजपा कार्यकर्ताओं को नदी को दूषित होने से बचाने के लिए तैनात किया है। यह कार्यकर्ता सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर कूड़े को अलग करेंगे और साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि इसका निपटारा सही तरीके से हो।
इस कार्यक्रम में करीब 5 लाख लोग हिस्सा लेंगे। इस यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों से हुआ था। 5 महीने तक चली इस यात्रा का उद्देश्य नर्मदा नदी की साफ और सुरक्षित रखना था। बताया जा रहा है कि एनजीटी में दायर याचिका और पिछले साल दिल्ली में यमुना किनारे आयोजित श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम के बाद इस यात्रा पर अमल किया गया।
कांग्रेस कर रही है कार्यक्रम का विरोध
शिवराज सिंह चौहान
सूत्रों के अनुसार सीएम चौहान खुद समारोह देखरेख करने के लिए 16 मई तक अनूपपूर में रहेंगे, जब तक पीएम इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। हालांकि, एक और याचिकाकर्ता ने एनजीटी से कहा है कि यदि 5 लाख लोग एक ही दिन नदी में सनान करेंगे, तो नदी दूषित होगी ही।
यूथ कांग्रेस ने एनजीटी के कहा कि 5 लाख लोगों के आने से होने वाले प्रदूषण पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया। साथ ही एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और नेता विपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि पीएम उस वक्त कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, जब नदी में गैर-कानूनी खनन चल रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या पीएम ऐसे खनन के समर्थक हैं।
हालांकि, राज्य सरकार ने ट्वीट कर पीएम की उपस्थिति को सम्मान और गर्व का अवसर बताया। साथ ही चौहान ने लिखा कि 15 मई राज्य के इतिहास में नया आयाम जोड़ेगा। इसके अलावा लोग नदी में गंदगी न फैसाएं, इसके लिए करीब 700 टॉयलेट बनवाएं गए हैं। इसके अलावा सरकार ने आदेश दिया है कि प्लास्टिक की प्लेट में भंडारा न परोसा जाए।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com