आज वानखेड़े के मैदान पर भिड़ेंगे सीएसके व केकेआर

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। इस बार वानखेड़े के मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल के उपविजेता टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। एक टीम के पास जहां 4 बार चैंपियन बनने का अनुभव है तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता दो बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। ओपनिंग मैच के साथ ही 65 दिनों तक चलने वाले इस अनलिमिटेड क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी जहां 10 टीमें ट्राफी पाने की जंग में खुद को साबित करना चाहेगी

दोनों टीमों के कप्तान नए हैं

दोनों टीमों के कप्तान इस सीजन में नए हैं। जहां एक तरफ कोलकाता की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के हाथों में है तो वहीं दूसरी तरफ आइपीएल से ठीक दो दिन पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी जिम्मेदारी अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को दे दी है। दोनों कप्तानों के ऊपर खुद को साबित करने के साथ-साथ टीम को बेहतर बनाने की भी जिम्मेदारी होगी। यदि आप भी इस क्रिकेट के उत्सव में खो जाना चाहते हैं और मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम बातों को जान लें।

कब खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच यह ओपनिंग मैच?

26 मार्च शनिवार को खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच यह मैच।

कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच यह ओपनिंग मैच?

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा चेन्नई और कोलकाता के बीच यह ओपनिंग मैच।

कितने बजे खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच यह ओपनिंग मैच?

शाम 7.30 बजे खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच यह ओपनिंग मैच।

कितने बजे होगा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इस ओपनिंग मैच का टास?

शाम 7बजे होगा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इस ओपनिंग मैच का टास।

कहां देख सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इस ओपनिंग मैच को?

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इस ओपनिंग मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हाटस्टार पर देख सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com