आटो चालक ने कुछ इस तरह किया अपनी खुशी का इजहार, मुफ्त में चलाया दिनभर आटो

नई दिल्ली: पाकिस्तान पर हुए हमले से पूरे देश में खुशी का माहौल है। हर किसी को भारतीय सेना पर गर्व है। देश के लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से इस बात की तारीफ कर रहा है कि सेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया। इसी खुशी में दिल्ली के एक ऑटो चलाने वाले मनोज ने पूरे दिन मुफ्त में ऑटो चलाया है। इसको लेकर मनोज ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं् इस खुशी को जाहिर करने के लिए मैं जो कर सकता था वह मैंने किया। मैं एक दिन मुफ्त में ऑटो चला सकता हूं और मैंने वह किया।

भारतीय वायुसेना द्वारा जैश के ठिकानों पर हवाई हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू राजौरी और पूंछ जिलों में 55 अग्रिम इलाकों में मोर्टार से भारी गोलाबारी की। सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे से 120 मिमी मोर्टार से नागरिक इलाकों और अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी की।

बीते बुधवार से पाकिस्तान ने शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन संघर्षविराम का उल्लघन किया है। वायुसेना ने इस हमले को मिराज.2000 की मदद से अंजाम दिया है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि सफलता की उच्च दर और लंबी दूरी के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने तथा लेजर गाइडेड सहित कई तरह के बम गिराने और मिसाइल दागने की बेहतरीन क्षमता के चलते पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी ठिकाने पर हमले के लिए मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के बेड़े का इस्तेमाल किया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com