नई दिल्ली: आलिया भट्ट आज की तारीख में बॉलीवुड में एक कामयाब एक्ट्रेस की कतार में शामिल हैं। हलांकि फिल्मों में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। लेकिन इतने कम वक्त में आलिया ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। यही वजह है कि आज उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ चुकी है। महज 24 साल की उम्र में ही आलिया ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली आलिया ने अबतक दर्जनों फिल्मों में काम किया है। हलांकि उससे पहले उन्होंने 1999 में आई फिल्म संघर्ष में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उनकी फिल्म डियर जिंदगी, 2 स्टेट्स, बदरी नाथ की दुल्हनिया, हाईवे जैसी फिल्मों में अच्छा बिजनेस किया।
स्टेज पर वरुण धवन ने आलिया के रख दिया उस हिस्से पर हाथ…:VIDEO
हाईवे में अभिनय के लिए आलिया को फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। 2016 में आई उड़ता पंजाब के लिए भी उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड मिला। एक तरफ आलिया का अभिनय लोगों के लिए यादगार रहा तो फिल्में उनका बोल्ड किरदार भी चर्चा में रहा। इस वीडियो में आप भी देखिया आलिया के कुछ बोल्ड सीन।
देखें VIDEO:-
https://youtu.be/in5Agn-SBCE