शहर से निकल रहे एक प्रचार वाहन में आसाराम के पोस्टर देख लोग भड़क गए। इसी दौरान वहां हिंदू वाहिनी संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने ट्रक को रोककर उसे पर लगे आसाराम के पोस्टर फाड़ दिए। इतना ही नहीं नारे लगाते हुए उन्होंने तस्वीर पर कालिख भी पोत दी।बिहार में बड़ी घटना चेकिंग के दौरान पुलिस वालों को रौंदा गया, पांच की मौत!
ड्राइवर का कहना था कि प्रचार वाहन आसाराम बापू का है। हम यहां से निकल रहे थे, तभी लोगों ने रोक लिया और सारे पोस्टर फाड़ दिए। हिंदू वाहिनी संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आसाराम पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। ऐसे भगवान के साथ ऐसे व्यक्ति की तस्वीर लगाना गलत है।
गौरतलब है कि हाल ही में अखाड़ा परीषद ने 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है, जिसमें आसाराम और उसके बेटे नारायण साई का नाम भी शामिल है।