इंडिया पोस्ट मौजूदा समय में नौ छोटी बचत योजनाओं के माध्यम से दे रहा इतना रिटर्न

इंडिया पोस्ट मौजूदा समय में नौ छोटी बचत योजनाओं के माध्यम से 4-7 से 6 फीसद तक का वार्षिक रिटर्न दे रहा है, जिसमें 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) भी शामिल है। डाकघर शाखाओं के माध्यम से इन छोटी बचत योजनाओं में पैसे जमा किए जा सकते हैं। वर्तमान में, इन योजनाओं की ब्याज दरों की हर तिमाही आधार पर समीक्षा की जाती है। वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए छोटी बचत योजना की ब्याज दरों को मौजूदा स्तरों पर अपरिवर्तित रखा गया था। इन नौ वित्तीय साधनों में से टाइम डिपॉजिट स्मॉल सेविंग्स स्कीम मैच्योरिटी के चार विकल्पों में आती है, जो कि एक साल से लेकर पांच साल तक है।

जानिए छोटी बचत योजनाओं पर लागू नई ब्याज दरें क्या हैं

टाइम डिपॉजिट स्मॉल सेविंग्स स्कीम चार मैच्योरिटी अवधि के विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें एक वर्ष, दो वर्ष, तीन वर्ष और पांच वर्ष को शामिल किया गया है।

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट – indiapost.gov.in के अनुसार, पांच वर्षीय राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना में 1,000 रुपये का निवेश मैच्योरिटी पर 1,389.49 रुपये हो जाता है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, देश भर में इसका 1.5 लाख से अधिक डाकघरों का नेटवर्क है।

जानिए किस पर कितना है ब्याज दर

  • डाकघर बचत जमा 4.00%
  • एक साल का टाइम डिपॉजिट 5.5%
  • दो साल का टाइम डिपॉजिट 5.5%
  • तीन साल का टाइम डिपॉजिट 5.5%
  • पांच साल का टाइम डिपॉजिट 6.7%
  • पांच-वर्षीय आवर्ती जमा 5.8%
  • पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 7.4%
  • पंचवर्षीय मासिक आय योजना 6.6%
  • पांच वर्षीय राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र 6.8%
  • सार्वजनिक भविष्य निधि योजना 7.1%
  • किसान विकास पत्र 6.9%
  • सुकन्या समृद्धि खाता योजना 7.6%
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com