गणेश चतुर्थी पर मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यूनिवर्सिटी कैंपस हो या घर सभी जगह भगवान गणेश की प्रतिमा को लोग गाजे-बाजे के साथ लेकर पहुंचे। शहर की गली-गली में छोटे से लेकर बड़े-बड़े पांडाल लगे हैं। कुछ जगह शाम को गणेश प्रतिमा स्थापति की जाएगीं। ADVERTISING inRead invented by Teads देवी अहिल्या विश्वविद्याल के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला कैंपस में छात्र-छात्राएं डांस करते हुए गणेश प्रतिमा को लाए। सभी की मस्ती देखते बन रही थी। शहर में अमरावती से आया ग्रुप सबके आकर्षण का केंद्र रहा।

इंदौर में गणेश चतुर्थी की धूम, गाजे-बाजे के साथ घर-घर विराजे बप्पा

गणेश चतुर्थी पर मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यूनिवर्सिटी कैंपस हो या घर सभी जगह भगवान गणेश की प्रतिमा को लोग गाजे-बाजे के साथ लेकर पहुंचे। शहर की गली-गली में छोटे से लेकर बड़े-बड़े पांडाल लगे हैं। कुछ जगह शाम को गणेश प्रतिमा स्थापति की जाएगीं।गणेश चतुर्थी पर मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यूनिवर्सिटी कैंपस हो या घर सभी जगह भगवान गणेश की प्रतिमा को लोग गाजे-बाजे के साथ लेकर पहुंचे। शहर की गली-गली में छोटे से लेकर बड़े-बड़े पांडाल लगे हैं। कुछ जगह शाम को गणेश प्रतिमा स्थापति की जाएगीं।  ADVERTISING  inRead invented by Teads देवी अहिल्या विश्वविद्याल के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला कैंपस में छात्र-छात्राएं डांस करते हुए गणेश प्रतिमा को लाए। सभी की मस्ती देखते बन रही थी। शहर में अमरावती से आया ग्रुप सबके आकर्षण का केंद्र रहा।

देवी अहिल्या विश्वविद्याल के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला कैंपस में छात्र-छात्राएं डांस करते हुए गणेश प्रतिमा को लाए। सभी की मस्ती देखते बन रही थी। शहर में अमरावती से आया ग्रुप सबके आकर्षण का केंद्र रहा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com