आज टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल चुकी है। हमारी सुविधा के लिए ऐसी-ऐसी तकनीकें ईजाद हो चुकी हैं कि जिसकी कभी कल्पना नहीं की होगी। दुनियाभर में ऐसे गैजेट्स, डिवाइसेस मौजूद है जो कमाल कर रहे हैं। आज 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे है और इस मौके पर हम जानेंगे साल 2018 में लॉन्च हुए ऐसे 4 गैजेट्स जिसने एक बड़ा अंतर पैदा किया या उस प्रोसेस में हैं। ये ऐसे ही इनोवेटिव गैजेट्स है जो कि कई मायनों में काम के हो सकते हैं। नाखून पर लगी एक चीप बचाएगी कैंसर से लॉरियल यूवी सेंस नाम का ये डिवाइस कैंसर से बचाने का काम करेगा। लॉरियल कंपनी ने इसी साल यूवी सेंस डिवाइस को लॉन्च किया है। इसे नाखून पर लगाया जाता है जो कि आपके शरीर तक पहुंचने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों की मॉनिटरिंग करता है। ज्यादा अल्ट्रावॉयलेट किरणों के संपर्क में आने से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। यह डिवाइस बताता है कि आपको कितनी धूप की आवश्यकता है। यानी किसी तरह का नुकसान हो उससे पहले ये यूजर को आगाह करता है। इसमें एनएफसी एंटीना के साथ ही टेम्प्रेचर सेंसर और यूवी सेंसर लगा है। नाखून पर लगी इस डिवाइस फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस डिवाइस में बैटरी नहीं है। इसमें आप तीन महीने के डाटा का रिकॉर्ड भी रखती है। ऐसा गजब का डिवाइस है ये। कैंसर पीड़ित बच्चों के इमोशन बताता ये डिवाइस बच्चों की मनोस्थिति का पता लगाना डॉक्टर से लिए एक चैलेंजिंग काम होता है लेकिन उसमें भी उन बच्चों के साथ डील करना मुश्किल होता है जो कि कैंसर से पीड़ित है। 'एफ्लैक डक' बताता है कि बच्चा खुश है या दुखी। अगर बच्चा खुश होता है तो डक के फेस पर स्माइल होगी, वरना सेड एक्सप्रेशन नजर आएगा। वास्तव में यह अनोखा डक टॉय एक सेंसर चिप की मदद से कैंसर से पीड़ित बच्चों के इमोशन को बताता है। यह रोबोटिक टॉय है। इस टॉय को कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान बच्चों के दोस्त की तरह यूज कर सकते हैं। अच्छी नींद देगा ये हैडबैंड अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद की जरूरत होती है। पर्याप्त नींद हो तो आपकी बॉडी का साइकल भी सही चलता है। दिन अच्छा गुजरता है। इसलिए अच्छी नींद के लिए फिलिप्स स्मार्टस्लीप बड़े काम का हो सकता है। यह हेडबैंड आपको अच्छी नींद देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस हेडबैंड को लगाकर सोने से फोकस और अलर्टनेस में इजाफा होगा। दो सेंसर होने से यह देख पाएगा कि आप कब सोते और कब गहरी नींद में जाते हैं। फिर ये अपने डाटा के हिसाब से माइंट को रिलैक्स करके आपको सुलाएगा। कमाल का है वॉइस एक्टिवेटेड कम्प्यूटर लेनोवो स्मार्ट डिस्प्ले साल 2018 में लॉन्च हुआ है जिसमें वॉइस एक्टिवेटेड कम्प्यूटर के साथ जानकारी देने के लिए डिस्प्ले स्क्रीन भी है। इसमें आपको टाइप करने की जरूरत नहीं, बोलकर ही सारी जानकारी ले सकते हैं। अगर पास के रेस्टोरेंट के बारे में पूछेंगे तो ये आपको आस-पास के सभी रेस्टोरेंट के बारें में बोलकर जानकारी देगा। इसमें यूट्यूब के वीडियो भी प्ले किए जा सकते हैं।आज टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल चुकी है। हमारी सुविधा के लिए ऐसी-ऐसी तकनीकें ईजाद हो चुकी हैं कि जिसकी कभी कल्पना नहीं की होगी। दुनियाभर में ऐसे गैजेट्स, डिवाइसेस मौजूद है जो कमाल कर रहे हैं। आज 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे है और इस मौके पर हम जानेंगे साल 2018 में लॉन्च हुए ऐसे 4 गैजेट्स जिसने एक बड़ा अंतर पैदा किया या उस प्रोसेस में हैं। ये ऐसे ही इनोवेटिव गैजेट्स है जो कि कई मायनों में काम के हो सकते हैं। नाखून पर लगी एक चीप बचाएगी कैंसर से लॉरियल यूवी सेंस नाम का ये डिवाइस कैंसर से बचाने का काम करेगा। लॉरियल कंपनी ने इसी साल यूवी सेंस डिवाइस को लॉन्च किया है। इसे नाखून पर लगाया जाता है जो कि आपके शरीर तक पहुंचने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों की मॉनिटरिंग करता है। ज्यादा अल्ट्रावॉयलेट किरणों के संपर्क में आने से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। यह डिवाइस बताता है कि आपको कितनी धूप की आवश्यकता है। यानी किसी तरह का नुकसान हो उससे पहले ये यूजर को आगाह करता है। इसमें एनएफसी एंटीना के साथ ही टेम्प्रेचर सेंसर और यूवी सेंसर लगा है। नाखून पर लगी इस डिवाइस फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस डिवाइस में बैटरी नहीं है। इसमें आप तीन महीने के डाटा का रिकॉर्ड भी रखती है। ऐसा गजब का डिवाइस है ये। कैंसर पीड़ित बच्चों के इमोशन बताता ये डिवाइस बच्चों की मनोस्थिति का पता लगाना डॉक्टर से लिए एक चैलेंजिंग काम होता है लेकिन उसमें भी उन बच्चों के साथ डील करना मुश्किल होता है जो कि कैंसर से पीड़ित है। 'एफ्लैक डक' बताता है कि बच्चा खुश है या दुखी। अगर बच्चा खुश होता है तो डक के फेस पर स्माइल होगी, वरना सेड एक्सप्रेशन नजर आएगा। वास्तव में यह अनोखा डक टॉय एक सेंसर चिप की मदद से कैंसर से पीड़ित बच्चों के इमोशन को बताता है। यह रोबोटिक टॉय है। इस टॉय को कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान बच्चों के दोस्त की तरह यूज कर सकते हैं। अच्छी नींद देगा ये हैडबैंड अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद की जरूरत होती है। पर्याप्त नींद हो तो आपकी बॉडी का साइकल भी सही चलता है। दिन अच्छा गुजरता है। इसलिए अच्छी नींद के लिए फिलिप्स स्मार्टस्लीप बड़े काम का हो सकता है। यह हेडबैंड आपको अच्छी नींद देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस हेडबैंड को लगाकर सोने से फोकस और अलर्टनेस में इजाफा होगा। दो सेंसर होने से यह देख पाएगा कि आप कब सोते और कब गहरी नींद में जाते हैं। फिर ये अपने डाटा के हिसाब से माइंट को रिलैक्स करके आपको सुलाएगा। कमाल का है वॉइस एक्टिवेटेड कम्प्यूटर लेनोवो स्मार्ट डिस्प्ले साल 2018 में लॉन्च हुआ है जिसमें वॉइस एक्टिवेटेड कम्प्यूटर के साथ जानकारी देने के लिए डिस्प्ले स्क्रीन भी है। इसमें आपको टाइप करने की जरूरत नहीं, बोलकर ही सारी जानकारी ले सकते हैं। अगर पास के रेस्टोरेंट के बारे में पूछेंगे तो ये आपको आस-पास के सभी रेस्टोरेंट के बारें में बोलकर जानकारी देगा। इसमें यूट्यूब के वीडियो भी प्ले किए जा सकते हैं।

इनोवेटिव गैजेट्स: कमाल के हैं साल 2018 के ये 4 गैजेट्स

आज टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल चुकी है। हमारी सुविधा के लिए ऐसी-ऐसी तकनीकें ईजाद हो चुकी हैं कि जिसकी कभी कल्पना नहीं की होगी। दुनियाभर में ऐसे गैजेट्स, डिवाइसेस मौजूद है जो कमाल कर रहे हैं। आज 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे है और इस मौके पर हम जानेंगे साल 2018 में लॉन्च हुए ऐसे 4 गैजेट्स जिसने एक बड़ा अंतर पैदा किया या उस प्रोसेस में हैं। ये ऐसे ही इनोवेटिव गैजेट्स है जो कि कई मायनों में काम के हो सकते हैं।आज टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल चुकी है। हमारी सुविधा के लिए ऐसी-ऐसी तकनीकें ईजाद हो चुकी हैं कि जिसकी कभी कल्पना नहीं की होगी। दुनियाभर में ऐसे गैजेट्स, डिवाइसेस मौजूद है जो कमाल कर रहे हैं। आज 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे है और इस मौके पर हम जानेंगे साल 2018 में लॉन्च हुए ऐसे 4 गैजेट्स जिसने एक बड़ा अंतर पैदा किया या उस प्रोसेस में हैं। ये ऐसे ही इनोवेटिव गैजेट्स है जो कि कई मायनों में काम के हो सकते हैं।  नाखून पर लगी एक चीप बचाएगी कैंसर से  लॉरियल यूवी सेंस नाम का ये डिवाइस कैंसर से बचाने का काम करेगा। लॉरियल कंपनी ने इसी साल यूवी सेंस डिवाइस को लॉन्च किया है। इसे नाखून पर लगाया जाता है जो कि आपके शरीर तक पहुंचने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों की मॉनिटरिंग करता है। ज्यादा अल्ट्रावॉयलेट किरणों के संपर्क में आने से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। यह डिवाइस बताता है कि आपको कितनी धूप की आवश्यकता है।  यानी किसी तरह का नुकसान हो उससे पहले ये यूजर को आगाह करता है। इसमें एनएफसी एंटीना के साथ ही टेम्प्रेचर सेंसर और यूवी सेंसर लगा है। नाखून पर लगी इस डिवाइस फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस डिवाइस में बैटरी नहीं है। इसमें आप तीन महीने के डाटा का रिकॉर्ड भी रखती है। ऐसा गजब का डिवाइस है ये।    कैंसर पीड़ित बच्चों के इमोशन बताता ये डिवाइस  बच्चों की मनोस्थिति का पता लगाना डॉक्टर से लिए एक चैलेंजिंग काम होता है लेकिन उसमें भी उन बच्चों के साथ डील करना मुश्किल होता है जो कि कैंसर से पीड़ित है। 'एफ्लैक डक' बताता है कि बच्चा खुश है या दुखी। अगर बच्चा खुश होता है तो डक के फेस पर स्माइल होगी, वरना सेड एक्सप्रेशन नजर आएगा।    वास्तव में यह अनोखा डक टॉय एक सेंसर चिप की मदद से कैंसर से पीड़ित बच्चों के इमोशन को बताता है। यह रोबोटिक टॉय है। इस टॉय को कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान बच्चों के दोस्त की तरह यूज कर सकते हैं।  अच्छी नींद देगा ये हैडबैंड  अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद की जरूरत होती है। पर्याप्त नींद हो तो आपकी बॉडी का साइकल भी सही चलता है। दिन अच्छा गुजरता है। इसलिए अच्छी नींद के लिए फिलिप्स स्मार्टस्लीप बड़े काम का हो सकता है। यह हेडबैंड आपको अच्छी नींद देने के लिए डिजाइन किया गया है।    इस हेडबैंड को लगाकर सोने से फोकस और अलर्टनेस में इजाफा होगा। दो सेंसर होने से यह देख पाएगा कि आप कब सोते और कब गहरी नींद में जाते हैं। फिर ये अपने डाटा के हिसाब से माइंट को रिलैक्स करके आपको सुलाएगा।  कमाल का है वॉइस एक्टिवेटेड कम्प्यूटर    लेनोवो स्मार्ट डिस्प्ले साल 2018 में लॉन्च हुआ है जिसमें वॉइस एक्टिवेटेड कम्प्यूटर के साथ जानकारी देने के लिए डिस्प्ले स्क्रीन भी है। इसमें आपको टाइप करने की जरूरत नहीं, बोलकर ही सारी जानकारी ले सकते हैं। अगर पास के रेस्टोरेंट के बारे में पूछेंगे तो ये आपको आस-पास के सभी रेस्टोरेंट के बारें में बोलकर जानकारी देगा। इसमें यूट्यूब के वीडियो भी प्ले किए जा सकते हैं।आज टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल चुकी है। हमारी सुविधा के लिए ऐसी-ऐसी तकनीकें ईजाद हो चुकी हैं कि जिसकी कभी कल्पना नहीं की होगी। दुनियाभर में ऐसे गैजेट्स, डिवाइसेस मौजूद है जो कमाल कर रहे हैं। आज 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे है और इस मौके पर हम जानेंगे साल 2018 में लॉन्च हुए ऐसे 4 गैजेट्स जिसने एक बड़ा अंतर पैदा किया या उस प्रोसेस में हैं। ये ऐसे ही इनोवेटिव गैजेट्स है जो कि कई मायनों में काम के हो सकते हैं।  नाखून पर लगी एक चीप बचाएगी कैंसर से  लॉरियल यूवी सेंस नाम का ये डिवाइस कैंसर से बचाने का काम करेगा। लॉरियल कंपनी ने इसी साल यूवी सेंस डिवाइस को लॉन्च किया है। इसे नाखून पर लगाया जाता है जो कि आपके शरीर तक पहुंचने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों की मॉनिटरिंग करता है। ज्यादा अल्ट्रावॉयलेट किरणों के संपर्क में आने से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। यह डिवाइस बताता है कि आपको कितनी धूप की आवश्यकता है।  यानी किसी तरह का नुकसान हो उससे पहले ये यूजर को आगाह करता है। इसमें एनएफसी एंटीना के साथ ही टेम्प्रेचर सेंसर और यूवी सेंसर लगा है। नाखून पर लगी इस डिवाइस फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस डिवाइस में बैटरी नहीं है। इसमें आप तीन महीने के डाटा का रिकॉर्ड भी रखती है। ऐसा गजब का डिवाइस है ये।    कैंसर पीड़ित बच्चों के इमोशन बताता ये डिवाइस  बच्चों की मनोस्थिति का पता लगाना डॉक्टर से लिए एक चैलेंजिंग काम होता है लेकिन उसमें भी उन बच्चों के साथ डील करना मुश्किल होता है जो कि कैंसर से पीड़ित है। 'एफ्लैक डक' बताता है कि बच्चा खुश है या दुखी। अगर बच्चा खुश होता है तो डक के फेस पर स्माइल होगी, वरना सेड एक्सप्रेशन नजर आएगा।    वास्तव में यह अनोखा डक टॉय एक सेंसर चिप की मदद से कैंसर से पीड़ित बच्चों के इमोशन को बताता है। यह रोबोटिक टॉय है। इस टॉय को कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान बच्चों के दोस्त की तरह यूज कर सकते हैं।  अच्छी नींद देगा ये हैडबैंड  अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद की जरूरत होती है। पर्याप्त नींद हो तो आपकी बॉडी का साइकल भी सही चलता है। दिन अच्छा गुजरता है। इसलिए अच्छी नींद के लिए फिलिप्स स्मार्टस्लीप बड़े काम का हो सकता है। यह हेडबैंड आपको अच्छी नींद देने के लिए डिजाइन किया गया है।    इस हेडबैंड को लगाकर सोने से फोकस और अलर्टनेस में इजाफा होगा। दो सेंसर होने से यह देख पाएगा कि आप कब सोते और कब गहरी नींद में जाते हैं। फिर ये अपने डाटा के हिसाब से माइंट को रिलैक्स करके आपको सुलाएगा।  कमाल का है वॉइस एक्टिवेटेड कम्प्यूटर    लेनोवो स्मार्ट डिस्प्ले साल 2018 में लॉन्च हुआ है जिसमें वॉइस एक्टिवेटेड कम्प्यूटर के साथ जानकारी देने के लिए डिस्प्ले स्क्रीन भी है। इसमें आपको टाइप करने की जरूरत नहीं, बोलकर ही सारी जानकारी ले सकते हैं। अगर पास के रेस्टोरेंट के बारे में पूछेंगे तो ये आपको आस-पास के सभी रेस्टोरेंट के बारें में बोलकर जानकारी देगा। इसमें यूट्यूब के वीडियो भी प्ले किए जा सकते हैं।

नाखून पर लगी एक चीप बचाएगी कैंसर से

लॉरियल यूवी सेंस नाम का ये डिवाइस कैंसर से बचाने का काम करेगा। लॉरियल कंपनी ने इसी साल यूवी सेंस डिवाइस को लॉन्च किया है। इसे नाखून पर लगाया जाता है जो कि आपके शरीर तक पहुंचने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों की मॉनिटरिंग करता है। ज्यादा अल्ट्रावॉयलेट किरणों के संपर्क में आने से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। यह डिवाइस बताता है कि आपको कितनी धूप की आवश्यकता है।

यानी किसी तरह का नुकसान हो उससे पहले ये यूजर को आगाह करता है। इसमें एनएफसी एंटीना के साथ ही टेम्प्रेचर सेंसर और यूवी सेंसर लगा है। नाखून पर लगी इस डिवाइस फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस डिवाइस में बैटरी नहीं है। इसमें आप तीन महीने के डाटा का रिकॉर्ड भी रखती है। ऐसा गजब का डिवाइस है ये।

कैंसर पीड़ित बच्चों के इमोशन बताता ये डिवाइस

बच्चों की मनोस्थिति का पता लगाना डॉक्टर से लिए एक चैलेंजिंग काम होता है लेकिन उसमें भी उन बच्चों के साथ डील करना मुश्किल होता है जो कि कैंसर से पीड़ित है। ‘एफ्लैक डक’ बताता है कि बच्चा खुश है या दुखी। अगर बच्चा खुश होता है तो डक के फेस पर स्माइल होगी, वरना सेड एक्सप्रेशन नजर आएगा।

वास्तव में यह अनोखा डक टॉय एक सेंसर चिप की मदद से कैंसर से पीड़ित बच्चों के इमोशन को बताता है। यह रोबोटिक टॉय है। इस टॉय को कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान बच्चों के दोस्त की तरह यूज कर सकते हैं।

अच्छी नींद देगा ये हैडबैंड

अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद की जरूरत होती है। पर्याप्त नींद हो तो आपकी बॉडी का साइकल भी सही चलता है। दिन अच्छा गुजरता है। इसलिए अच्छी नींद के लिए फिलिप्स स्मार्टस्लीप बड़े काम का हो सकता है। यह हेडबैंड आपको अच्छी नींद देने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस हेडबैंड को लगाकर सोने से फोकस और अलर्टनेस में इजाफा होगा। दो सेंसर होने से यह देख पाएगा कि आप कब सोते और कब गहरी नींद में जाते हैं। फिर ये अपने डाटा के हिसाब से माइंट को रिलैक्स करके आपको सुलाएगा।

कमाल का है वॉइस एक्टिवेटेड कम्प्यूटर

 

लेनोवो स्मार्ट डिस्प्ले साल 2018 में लॉन्च हुआ है जिसमें वॉइस एक्टिवेटेड कम्प्यूटर के साथ जानकारी देने के लिए डिस्प्ले स्क्रीन भी है। इसमें आपको टाइप करने की जरूरत नहीं, बोलकर ही सारी जानकारी ले सकते हैं। अगर पास के रेस्टोरेंट के बारे में पूछेंगे तो ये आपको आस-पास के सभी रेस्टोरेंट के बारें में बोलकर जानकारी देगा। इसमें यूट्यूब के वीडियो भी प्ले किए जा सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com