इन टिप्स से करें बेहतरीन आई मेकअप और पाएं खूबसूरत लुक

इन टिप्स से करें बेहतरीन आई मेकअप और पाएं खूबसूरत लुक

सभी महिलाये चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आँखों के मेकअप पर ज्यादा ध्यान देती है और इसके लिए वे पार्टी हो या ऑफिस, हर जगह के हिसाब से आंखों पर अलग-अलग मेकअप डीटेलिंग करती है. तो आज हम बताएंगे की आप और भी बेहतर तरीके से आई मेकअप किस तरह कर सकते है. आँखों की खूबसूरती के लिए न्यूट्रल शैडो सबसे अच्छा आई मेकअप है, इसमें आँखों पर ब्राउन, रिच कॉपर, ब्रिक रंग के आईलाइनर की मोटी लकीर आंखों के ऊपर दी जाती है ये आपकी आँखों को स्टनिंग लुक देगा साथ ही आईशैडो आंखों के नीचे और ऊपर पलकों पर फैलाने से आंखे और भी खूबसूरत लगेगी.इन टिप्स से करें बेहतरीन आई मेकअप और पाएं खूबसूरत लुकआप भी करें ट्राई, डर को दूर कर आत्‍मविश्‍वास बढ़ाते हैं ये गजब के आसन

आप चाहे तो प्रिटी ग्रीन आई मेकअप का इस्तेमाल कर सकते है ये काफी ट्रेंड में भी चल रहा है ये नाइट पार्टीज के हिसाब अच्छा आई मेकअप है इसमें आँखों पर काजल से पतली रेखा आंखों के ऊपरी और नीचे की आउटलाइन को कवर करते हुए बाहर की ओर कोने तक निकालें. इससे आपकी आँखों को खूबसूरत लुक मिलेगा.

आँखों को बोल्ड करने के लिए क्लियोपेट्रा आई मेकअप सबसे बेस्ट माना जाता है इसको इस्तेमाल करने के लिए आंखों के कोरों के दोनों तरफ ऊपर और नीचे डार्क, शिमर लाइनर की पट्टी और साथ में गहरे काले या नेवी ब्लू रंग का आईशैडो का प्रयोग किया जाता है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com