इन तीन राज्यों में भी शुरू हुई वोडाफोन की 4G VOLTE सेवा

इन तीन राज्यों में भी शुरू हुई वोडाफोन की 4G VOLTE सेवा

देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी वोडाफोन तेजी से अपनी 4जी VoLTE सेवा का विस्तार कर रही है. इसी क्रम में कंपनी ने आज मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और गुजरात (सूरत एवं अहमदाबाद) में अपनी 4जी VoLTE सेवा की शुरुआत कर दी. अब इन क्षेत्रों के 4जी सिम उपभोक्ता, वोडाफोन के वीओएलटीई का इस्तेमाल करते हुए सुपरकॉल कनेक्ट टाईम और बेहतर वॉयस कॉल का आनंद उठा पाएंगे. इस मौके पर वोडाफोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील सूद ने कहा कि, ‘हम आधुनिक तकनीकों के द्वारा उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें खुशी है कि हम मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और गुजरात में अपनी VoLTE सेवा लॉन्च कर रहे हैं.’इन तीन राज्यों में भी शुरू हुई वोडाफोन की 4G VOLTE सेवा

उन्होंने कहा कि, ‘वोडाफोन VoLTE सेवाओं द्वारा उपभोक्ता उच्चस्तरीय कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे. हम देशभर में सशक्त, फ्यूचर फिट डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क के निर्माण के लिए लगातार निवेश कर रहे हैं. जल्द ही हम अन्य सर्कल्स में भी अपनी वोडाफोन VoLTE सेवाओं का विस्तार करेंगे.’

इस दौरान कंपनी ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि जल्द ही VoLTE सर्विसेज को कर्नाटक और कोलकाता में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. वहीं अगले कुछ महीनो में देशभर में ये सर्विस शुरू कर दी जाएगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com