इन नुस्खों को अपनाकर निखार सकते है अपनी त्वचा

चेहरे तथा बालों की सुरक्षा टीनएज से ही आरम्भ कर देनी चाहिए। नेचर ने हमें ऐसे वरदान दिए हैं, जिनके इस्तेमाल से न केवल हमारा स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है, बल्कि खूबसूरती भी लंबे वक़्त तक बरकरार रह सकती है। कुदरत की इन मूलयवान चीज़ों से आप अपनी खूबसूरती कैसे निखार सकती हैं, ये आज हम आपको बताएंगे। सामान्य त्वचा पर अट्रेक्शन, ताजगी तथा लालिमा होती है। उसमें ब्लैक हेड्स अथवा खुले रोम छिद्र नहीं पाए जाते। यह साफ-सुथरे बंद रोमछिद्र वाली होती है। यह त्वचा न अधिक तैलीय होती है तथा न ही रूखी।

बता दे कि 1-2 स्ट्रॉबेरी का गूदा निकालकर ठीक प्रकार से मसलें। दोनों को एक साथ मिक्स करके त्वचा पर लगाएं। दस मिनट पश्चात् त्वचा गीली करके हल्के हाथों से मलें, फिर आहिस्ता-आहिस्ता धोएं। पके हुए पपीते का दो टेबलस्पून मिक्स किया हुआ गूदा लें। उसमें छीला एवं मसला हुआ आधा सेब तथा थोड़ा आमंड ऑयल मिक्स करे। त्वचा पर लगाएं तथा 10 मिनट के लिए छोड़ दें। हल्के गुनगुने पानी से त्वचा साफ करें। वही तैलीय त्वचा चिकनी तथा चमकदार लगती है। इन पर मुंहासे तथा ब्लैक हेड्स शीघ्र निकलते हैं। ऐसे चेहरे पर खुले तथा बड़े रोमछिद्र सरलता से दिखाई दे जाते हैं। ऐसे चेहरे पर मेकअप अधिक समय तक नहीं टिकता।

वही इसके लिए अपनी त्वचा एवं गर्दन को दिन में तीन बार साफ करें। सिबेसिअस ग्लैंड से निकलने वाले तेल को कंट्रोल करने के लिए त्वचा को दिन में तीन बार साफ करें। नाक, गाल एवं माथे पर खास ध्यान दें क्योंकि इन जगहों पर चिकनापन अधिक दिखाई देता है। साथ ही एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, एक टेबलस्पून ओटमील एवं आधा टीस्पून आमंड पेस्ट मिक्स करके पेस्ट बना लें। यह तैलीय चेहरे को साफ करने के लिए शानदार क्लेंजर है। इसी के साथ इन नुस्खों को अपनाकर आप अपनी त्वचा को निखार सकते है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com