2005 में आई फिल्म रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्लैक’ में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम Debraj Sahai था. जो एक बहरी, अंधी और म्यूट लड़की मिशेल(रानी) की पढ़ाई के लिए उसका साथ देते हैं.
अखिलेश के इस बड़े स्टेडियम में 5सितम्बर से होगा मैच, भिड़ेंगे क्रिकेट के सितारे
2009 में आई ‘3 इडियट्स’ फिल्म में बोमन ईरानी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल का किरदार निभाते दिखे, जो जिंदगी को रेस का हिस्सा मानता है और छात्रों पर पढ़ाई के लिए दबाव बनाता है. उसकी नजर में डॉक्टर या इंजीनियर बनना ही सब कुछ है. इसके बाद टीचर्स के इस पुराने दृष्टिकोण पर सवाल उठे और लर्निंग प्रोसेस को महत्वपूर्ण माना गया.
2005 में आई फिल्म ‘इकबाल’ में नसीरुद्दीन शाह एक पूर्व क्रिकेटर की भूमिका निभाते हैं जो एक गूंगे, बहरे लड़के ‘इकबाल’ को क्रिकेट खेलने की शिक्षा देते हैं.
अगर बनना चाहते हैं सबके चहीते तो बस ये फॉलो को करें टिप्स
2007 में आई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान का किरदार कोई कैसे भुल सकता है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम के लिए एक कोच का किरदार निभाया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features