इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे छात्रों के खिलाफ केस दर्ज

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की कोशिश धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रोफेसर हर्ष कुमार ने इसमें एफआईआर लिखवाई है। मामले में 4 नामांकित सहित कुल 50 छात्रों पर केस दर्ज किया गया है। इससे पहले भी इस मामले में एक एफआईआर हो चुकी है जिसमें 15 नामांकित और करीब 100 गैर-नामित छात्रों के खिलाफ एफआईआर हुई थी। छात्रों पर 20 सितंबर को परिसर में जुलूस निकालने, ताला लगाने और कक्षाओं में खलल डालने का आरोप है। साथ ही इस दौरान चीफ प्रॉक्टर के साथ मारपीट के भी आरोप हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। विवि ने ज्यादातर कोर्स की फीस चार गुना तक बढ़ा दी है। 100 से अधिक वर्षों के बाद शुल्क में वृद्धि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने 112 साल बाद फीस बढ़ा दी है। हालांकि इसके बावजूद छात्र फीस बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, यूनिवर्सिटी ने भले ही 100 साल से ज्यादा समय के बाद फीस बढ़ाई हो, लेकिन यह बढ़ोतरी चार गुना है जिससे छात्र नाराज हैं। छात्रों के विरोध के बावजूद विवि ने इसे मंजूरी दे दी। बढ़ा हुआ शुल्क मौजूदा सत्र 2022-23 से ही लागू होगा। इस निर्णय को विश्वविद्यालय की वित्त समिति और अकादमिक परिषद द्वारा वैध घोषित किया गया है। वहीं छात्रों के आमरण अनशन का आज 24 दिन है। बात दें कि इससे पहले छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान आत्मदाह की धमकी दी थी। कुछ छात्रों ने आत्महत्या की धमकी देते हुए पेट्रोल भी पी लिया था। चीफ प्रॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा है कि इसी दौरान छात्रों ने हंगामा किया था और विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन के पास गेट का ताला तोड़कर घुस गए थे। उन्होंने सुरक्षाकर्मी और प्रोफेसर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। शिकायत में आरोप है कि छात्र कुलपति कार्यालय की छत पर चढ़कर गैस सिलेंडर से आग लगाने की कोशिश कर रहे थे। गैस सिलेंडर से विस्फोट हो सक
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com