इस बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने विभिन्न Fixed Deposit टेन्योर के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। यह 25 फरवरी शुक्रवार 2022 से लागू है। 1 साल में मैच्योर होने वाली FD को 4.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बीच, BoB Fixed Deposit पर 1 वर्ष से 2 वर्ष में मैच्योर होने पर जमाकर्ताओं को 5.10 प्रतिशत ब्याज दर देगी।

आम जनता के लिए BoB की FD पर नई ब्याज दरें

7 दिन से 14 दिन – 2.8 प्रतिशत

15 दिन से 45 दिन – 2.8 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन – 3.7 प्रतिशत

91 दिन से 180 दिन – 3.7 प्रतिशत

181 दिन से 270 दिन – 4.3 प्रतिशत

271 दिन और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम – 4.4 प्रतिशत

1 वर्ष – 5 प्रतिशत

1 वर्ष से ऊपर 400 दिन – 5.1 प्रतिशत

400 दिन से अधिक और 2 वर्ष तक – 5.1 प्रतिशत

2 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक – 5.1 प्रतिशत

3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष तक – 5.25 प्रतिशत

5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक – 5.25 प्रतिशत

वरिष्ठ नागरिकों के लिए BoB FD पर नई ब्याज दरें

7 दिन से 14 दिन – 3.3 प्रतिशत

15 दिन से 45 दिन – 3.3 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन – 4.2 प्रतिशत

91 दिन से 180 दिन – 4.2 प्रतिशत

181 दिन से 270 दिन – 4.8 प्रतिशत

271 दिन और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम – 4.9 प्रतिशत

1 वर्ष – 5.5 प्रतिशत

1 वर्ष से ऊपर 400 दिन – 5.6 प्रतिशत

400 दिन से अधिक और 2 वर्ष तक – 5.6 प्रतिशत

2 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक – 5.6 प्रतिशत

3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष तक – 5.75 प्रतिशत

5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक – 6.25 प्रतिशत

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com