इस भारतीय तेज गेंदबाज की मदद लेकर बड़ा कारनामा करना चाहते हैं मलिंगा

श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने जब से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है, तब से वो विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। अब उन्होंने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की मदद लेने का फैसला किया है ताकि अपना करियर बढ़ा सके। मलिंगा ने टीम इंडिया के खिलाफ चौथे वन-डे से पहले कहा कि वो 2023 तक क्रिकेट खेल सकते हैं। इस भारतीय तेज गेंदबाज की मदद लेकर बड़ा कारनामा करना चाहते हैं मलिंगा

अभी-अभी आई बुरी खबर: BCCI के GM पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व कप्तान श्रीधर का हुआ निधन..

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मदद से खिलाड़ियों के बीच दूरी समाप्त हो चुकी है और मलिंगा व जहीर खान का भी ऐसा ही आलम है। मुंबई इंडियन्स के लिए जहीर के साथ खेल चुके मलिंगा ने अपना करियर लंबा करने के लिए भारतीय गेंदबाज की मदद लेने का फैसला किया है। 

मलिंगा ने स्वीकार किया कि उनकी गति में कमी आई है, लेकिन जहीर जैसे दिग्गज गेंदबाज की मदद से वो दमदार वापसी करेंगे। तीसरे वन-डे में दोनों ने एक-दूसरे से बात की और इस बारे में मलिंगा ने कहा, ‘मैंने और जहीर ने आईपीएल में एकसाथ खेला। वो भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख हथियार रहे। हमने विश्व के कई गेंदबाजों से बहुत बातचीत की। जब मैंने उनसे मुलाकात की तो उनके अनुभवों को भी सुना।’ 

मलिंगा ने आगे कहा, ‘जहीर खान मौजूदा सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं और उनकी नजर मेरी गेंदबाजी पर अच्छे से पड़ रही है। उन्हें बेहतर आईडिया होगा कि मैं किस तरह गेंदबाजी कर रहा हूं। इसलिए जब भी मुझे मौका मिलता है तो उनसे अपने गेंदबाजी एक्शन के बारे में बातचीत करता हूँ और यह भी पूछता हूं कि कैसे सुधार कर सकता हूं।’ बकौल मलिंगा, ‘जहीर तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतर स्विंग गेंदबाज थे। मुझे उनसे ये आदत सीखना है और अगले कुछ वर्षों तक इसका इस्तेमाल करना है। इसलिए मैं उनसे बातें करता हूं।’ 

स्लिंगा मलिंगा ने आगे कहा, ‘मैं 34 वर्ष का हो चुका हूं। मेरी गति में कमी आई है। अगर आप मुझसे 10 साल पहले ये कहते तो मैं ऐसी उम्मीद नहीं करता। अपने करियर के लास्ट फेस में खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है। मैंने हार नहीं मानी है। मैं दमदार वापसी करूंगा।’ बता दें कि मलिंगा वन-डे में 300 विकेट लेने से सिर्फ एक कदम दूर है। वो ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे श्रीलंकाई गेंदबाज बनेंगे। मलिंगा से पहले मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास और सनथ जयसूर्या ही ऐसा कारनामा कर सके हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com