पौड़ी जिले में कोटद्वार के पनियाला गदेरे में बादल फटने से कई गांवों में मलबा घुस गया। मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। यूपी सीएम व एक्टर अक्षय कुमार ने लगायी झाड़ू, स्वच्छता के लिए किया जागरूक !
खेत-खलिहान मलबे से पट गए। रात भर बारिश होने के कारण क्षेत्र के लोगों ने जागकर रात काटी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है।
रिफ्यूजी कॉलोनी लक्ष्य अरोड़ा पुत्र सीपी अरोड़ा और ज्योति अरोड़ा पत्नी दर्शन की पानी में बहने से मौत हो गई।
अभी-अभी: नहर में समा गयी पूरी की पूरी ट्रेन, सैकड़ों लोग धायल और कईयों की हुई मौके पर ही मौत
मानपुर में सुरक्षा दीवार ढहने से इसके मलबे में दबकर शांति देवी पत्नी राई सिंह की मौत हो गई।