उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, मेडिकल पीजी में दाखिलों को लेकर तैयारियां हुई तेज

उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, मेडिकल पीजी में दाखिलों को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेडिकल कॉलेजों में प्रोस्पेक्टस और एडमिशन फॉर्म तैयार किए जाने लगे हैं। उधर, एचएनबी मेडिकल विवि एमसीसी की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है। इसके बाद काउंसलिंग शुरू होगी।
दून मेडिकल कॉलेज में फिजियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशीष गोयल को नीट यूजी की एमबीबीएस प्रवेश प्रक्रिया और कम्युनिटी मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धीरज गुप्ता को नीट पीजी की जिम्मेदारी दी गई है। मेडिकल पीजी के प्रोस्पेक्टस और एडमिशन फॉर्म 10 जून, जबकि नीट यूजी के 20 जून तक बनवाकर प्राचार्य कार्यालय को देने हैं। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेजों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मामले में एचएनबी मेडिकल विवि के कुलसचिव प्रो. एमके पंत का कहना है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की गाइडलाइन और समय सारणी का इंतजार किया जा रहा है। निर्देश मिलते ही काउंसलिंग कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। मेडिकल सीटों का विवरण मेडिकल कॉलेज    एमबीबीएस    पीजी देहरादून    150    53 श्रीनगर    150    50 हल्द्वानी    125    67 अल्मोड़ा    100    00 एसआरएचयू जौलीग्रांट    150    120 एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज दून    150    109 गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज देहरादून    150    00  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com