एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, संदीप तोशिवाल के साथ रिलेशनशीप में है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। दोनों ही एक- दूसरे को चाहने लगें है और अक्सर साथ देखे जाते है।GST का समर्थन न करने के लिए कांग्रेस ने की अमिताभ से रिक्वेस्ट..
संदीप ने तो करिश्मा कपूर की पूरी फॅमिली का दिल भी जीत लिया है। कई बार उन्हें करिश्मा के परिवार के साथ पार्टी सेलिब्रेट करते हुए भी देखा गया है। ऐसे में जो खबर हमारे पास आ रही है उस हिसाब से संदीप तोशिवाल करिश्मा के साथ शादी करने का प्लान कर रहें है और जल्द ही करिश्मा को प्रपोज़ भी करने वालें है।
संदीप ने अपनी पहली वाइफ आश्रिता के साथ तलाक की फ़ाइल भी कोर्ट में जमा करवा दी है। जल्द ही वे ऑफिशियल तलाकशुदा हो जाएंगे। कोर्ट ने तो 19 जुलाई के दिन की तारीख भी दी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें तलाक मिल जाएगा।
वही दूसरी तरफ संदीप ने करिश्मा के साथ शादी का मन इस कदर बना लिया है कि जुहू इलाके में 3 बेडरूम का घर में तलाशने लगे है। वैसे घर इस कपल ने खरीद भी लिया है पर बात अभी कन्फर्म नहीं की गई है। अभी कुछ साल पहले ही एक बिजनेस पार्टी में करिश्मा कपूर संदीप से मिलीं थीं।