GST का समर्थन न करने के लिए कांग्रेस ने की अमिताभ से रिक्वेस्ट..

GST का समर्थन न करने के लिए कांग्रेस ने की अमिताभ से रिक्वेस्ट..

कांग्रेस की मुंबई unit ने Actor अमिताभ बच्चन से आने वाले एक जुलाई से लागू होने वाले GST के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम करने से बचने के लिए कहा है।GST का समर्थन न करने के लिए कांग्रेस ने की अमिताभ से रिक्वेस्ट..आरबीआई गर्वनर ने कहा, महंगाई को लेकर ‘उच्च अनिश्चितता’ बरकरार..

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली दोनों जानते हैं कि सरकार तैयार नहीं है।GST का समर्थन न करने के लिए कांग्रेस ने की अमिताभ से रिक्वेस्ट..वहीं जीएसटी को लागू करने के लिए बुनियादी संसाधन भी नहीं होने की बात कहते हुए कांग्रेस ने कहा कि तब क्यों वे अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज का इस्तेमाल कर रहे हैं।”GST का समर्थन न करने के लिए कांग्रेस ने की अमिताभ से रिक्वेस्ट..निरुपम ने कहा कि वह सुपरस्टार को बहुत सम्मान देते हैं और इस वजह से सरकार द्वारा जीएसटी के लिए इस्तेमाल किए जाने पर उन्हें सावधान करना चाहते हैं।GST का समर्थन न करने के लिए कांग्रेस ने की अमिताभ से रिक्वेस्ट..उन्होंने कहा, “एक देश एक टैक्स का विचार था, लेकिन जो लागू किया जा रहा है वह एक देश और चार टैक्स है। भारतीयों को बेवकूफ क्यों बनाया जा रहा है? और एक आईकॉन और उनकी विश्वसनीयता का इस्तेमाल उन्हें मूर्ख बनाने में क्यों।”GST का समर्थन न करने के लिए कांग्रेस ने की अमिताभ से रिक्वेस्ट..कुछ रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी कि उन्हें यह करने के लिए कहा गया और इस वजह से उन्होंने ऐसा किया। सरकार द्वारा जारी 40 सेकेंड के वीडियो में अमिताभ नई टैक्स व्यवस्था प्रणाली के फायदे बता रहे हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com