उसका कहना है कि केजरीवाल की टकराव की सियासत और अदूरदर्शिता का खामियाजा दिल्लीवासी भुगत रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री ने पहली बार इस तरह से रोड शो किया है। ऐसा करके उन्होंने दिल्ली और देश को विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ने को प्रेरित किया है।

उनका कहना है कि जहा यातायात जाम और प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की योजनाएं वषरें से अधर में हैं, वहीं, केंद्र सरकार ने दिल्ली को जाम मुक्त व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एनएच-9 के पहले चरण और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के काम को रिकॉर्ड समय में पूरा किया है। यह दर्शाता है कि दिल्ली की जनता से प्रधानमंत्री और भाजपा ने जो वादा किया था, वे उसे पूरा करने को लेकर गंभीर हैं।