एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को 3,028 करोड़ रुपये का ठेका

दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण शाखा एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को घरेलू बाजार में 3,028 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. कंपनी की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई. एलएंडटी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन की इमारत एवं कारखाना कारोबार को जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (जीएचआईएएल) से 3,028 करोड़ रुपये का इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण (ईपीसी) ठेका हासिल हुआ है.

कंपनी ने कहा कि यह ठेका हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल की इमारत के विस्तार और एयरसाइड (हवाई अड्डे में पासपोर्ट, सीमा शुल्क और सुरक्षा जांच वाला क्षेत्र) बुनियादी ढांचे से जुड़ा है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com