ऐसा गांव जहाँ हर घर के बाहर बनी है कब्र

आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में सुनकर आप भी चौक जाएंगे. ये एक ऐसा गांव है जहां हर घर के बाहर कब्र बनी हुई है. जी हाँ… सुनकर आपकी भी रूह काँप उठी ना लेकिन तस्वीरें देखने के बाद तो आपको भी इस बात पर यकीं हो जाएगा. जो भी इस गांव में आता है वो यही सोचता है कि क्या वो कब्रिस्तान में आ गया है क्या?

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में अय्या कोंडा में ये गांव बसा है. इस गांव का नाम है गोनेगंदल मंडल. ये गांव एक पहाड़ी पर है. यहाँ करीब 150 परिवार वाले रहते है. यहाँ के लोग अपने परिवार वाले या करीबी सम्बन्धी के शव को घर के सामने ही गाड़ देते है. ऐसा इसलिए करते है क्योकि इस गांव के आसपास कोई भी कब्रिस्तान नहीं है.

इन कब्रों के पास ही लोग रहते है. बच्चे दिनभर इसके आस-पास खेलते है, महिलाए इसे पार करके ही पानी लेने जाती है. यहाँ के लोगों के ऐसा कहना है कि ये कब्र उनके पूर्वजो की ही है इसलिए ये इसकी पूजा करते है, उसपर प्रसाद चढ़ाते है और उनके सभी रीति-रिवाजो का पालन भी करते है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com