पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस टीम के कोच होंगे जबकि पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स उनके सहायक होंगे.ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में भारत के खिलाफ 14 जनवरी को होने वाले मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगा. इस ग्रुप में जिम्बाब्वे और पपुआ न्यू गिनी की टीमें भी शामिल हैं.

 गौरतलब हो कि मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. विश्व कप का आयोजन 13 जनवरी से तीन फरवरी तक होना है. भारत ने तीन बार यह खिताब जीता है. भारत के अलावा आस्ट्रेलिया ने भी इतनी बार यह खिताब जीता है.