कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। वनडे क्रिकेट में हैट्रिक हासिल करने वाले वो चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद तीसरे भारतीय हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले वह दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज हैं। Alert: मौसम विभाग की चेतवानी यूपी सहित अन्य राज्यों में भारी बारिश की आशंका!
कुलदीप यादव ने कोलकाता वनडे के अपने आठवें और मैच के 33वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड, एस्टन आगर और पैट कमिंस को चलता कर दिया। वेड ने 2 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए आगर कुलदीप की सीधी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उनके बाद मोर्चा संभालने आए पैट कमिंस के बल्ले का कोना लेती हुई कुलदीप की गेंद धोनी के दस्तानों में समा गई। 148 ओवर में पांच से कंगारू टीम अचानक से 148 रन पर आठ विकेट पर पहुंच गई। कुलदीप ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 54 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।