Breaking News
ओला कैब में बच्चे ने लिया जन्म, कंपनी ने दिया 5 साल तक फ्री राइड का ऑफर

ओला कैब में बच्चे ने लिया जन्म, कंपनी ने दिया 5 साल तक फ्री राइड का ऑफर

मुंबई के मंगलवार पेठ इलाके में एक महिला ने ओला कैब में बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम किशोरी है। खास बात है कि ओला में बच्चे के जन्म लेने के बाद कंपनी ने मां और बच्चे दोनों को खास ऑफर दिया है, जिसके मुताबिक मां और बेटे पांच साल तक ओला में फ्री राइड ले सकेंगे। ओला कैब में बच्चे ने लिया जन्म, कंपनी ने दिया 5 साल तक फ्री राइड का ऑफर

अभी-अभी: अस्पतालों के मुद्दे को लेकर शुरू हुई CPM और यूपी CM में जंग..!

घटना 2 अक्तूबर की है, जब महिला के पति रमेश सिंह ने पत्नी किशोरी की हालत खराब होने पर कैब बुक की थी। थोड़ी ही देर में ड्राइवर यशवंत गलांदे कैब लेकर वहां पहुंचा और महिला की हालत गंभीर होने की वजह से देरी न करते हुए इलाके के कमला नेहरू अस्पताल की ओर रवाना हो गया।

रास्ते में महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई, लेकिन राष्ट्रीय अवकाश होने की वजह रास्ते खाली थे और ड्राइवर यशवंत ने गाड़ी को अस्पताल तक ही पहुंचाना ठीक समझा था। हालांकि, यशंवत ने काफी सावधानी से गाड़ी चलाई थी।

इस बीच ड्राइवर यशवंत जैसे ही टिम्बर मार्केट के पास पहुंचा उसने गाड़ी में बच्चे के रोने की आवाज सुनी। रमेश के परिवार ने गलांदे को सावधानी के गाड़ी चलाने के लिए शुक्रिया किया।

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com