कनाडा: महामारी के बीच विदेश में छुट्टियां बिताना नेताओं को पड़ा महंगा, देना पडा इस्‍तीफा

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सरकार की ओर से यात्रा के लिए मनाही के बावजूद देश से बाहर क्रिसमस की छुट्टियां बिताने वाले कनाडा के आठ नेताओं को अपने पद से इस्‍तीफा देना पड़ा या फिर उन्‍हें डिमोट (demotion, पदावनत) किया गया। कंजर्वेटिव सांसद डेविड स्‍वीट (David Sweet) ने हाउस ऑफ कॉमन्‍स से इस्‍तीफा दे दिया।

डेविड अपने संपत्‍ति के कुछ मामलों को सुलझाने के मकसद से अमेरिका गए थे लेकिन कुछ और दिन छुट्टियां बिता कर वापस लौटे। विपक्षी पार्टी के नेता एरिन ओ टूल्‍स (Erin O’Toole’s) ने अपने बयान में यह जानकारी दी।

3 जनवरी तक कनाडा में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले  601,663 हो गए हैं और इसके कारण 15,865 लोगों की मौत हो गई।  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्‍टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने क्रिसमस की छुट्टियां अपने घर में ही परिवार के साथ मनाई।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com