कपिल मिश्रा: केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे, कहा विदेश दौरों का ब्यौरा दें सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। केजरीवाल के खिलाफ जंग का ऐलान करने वाले कपिल मिश्रा अपने गुरु के ही हथियारों का उनके खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामले में 3 FIR कराने के अगले दिन मिश्रा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ पर बैठ गए हैं।ये भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज़: महिला IPS के साथ बदसलूकी पर भड़के CM, किया ये बड़ा फैसला हिल गयी पूरी पार्टी…

मिश्रा की मांग है कि संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक के पिछले 2 सालों में किए गए विदेश दौरों का ब्योरा सार्वजनिक किया जाए। इसे लेकर उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक खत भी लिखा है।

अपने ही घर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे मिश्रा का आरोप है कि अगर AAP नेताओं के विदेश दौरों से जुड़ी जानकारियां सामने आ जाए कि वे क्यों गए थे, कहां गए थे, किससे मिले थे तो जनता अरविंद केजरीवाल को एक पल के लिए कुर्सी पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

मिश्रा ने कहा है कि यह धरना नहीं सत्याग्रह है और जब तक केजरीवाल AAP नेताओं के विदेश दौरों का ब्योरा नहीं देंगे तब तक वह अन्न नहीं ग्रहण करेंगे, सिर्फ जल लेंगे।

अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि वह 4 दिनों से चुप्पी साधे हुए हैं। मिश्रा ने कहा कि मनमोहन सिंह के बाद ऐसी चुप्पी वह पहली बार देख रहे हैं। AAP के निलंबित नेता ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।

 ये भी पढ़े: लेफ्टिनेंट फैयाज को अगवा कर आतंकियों ने उतारा मौत के घाट, इलाके में आक्रोश!

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com