कमरे से न‌िकलते ही सामने आ गया दुन‌िया का सबसे जहरीला सांप, देखते ही...

कमरे से न‌िकलते ही सामने आ गया दुन‌िया का सबसे जहरीला सांप, देखते ही…

दुन‌िया में सबसे ज्यादा लोगों को डंसने वाला सांप जब घर के आंगन में द‌िखा तो सबकी हालत खराब हो गई। सांप बार-बार चारों तरफ घूम रहा था। आगे जान‌िए क्या हुआ इसके बाद… कमरे से न‌िकलते ही सामने आ गया दुन‌िया का सबसे जहरीला सांप, देखते ही...

तीर की तलाश कर रहे व्यक्ति को मिल गए 900 साल पुराने मानव अवशेष, जान के उड़ जाये होश…

राजधानी दून में पहली बार किसी के घर से स्केल्ड (परतदार) वाइपर पकड़ा गया है। खतरनाक किस्म की इस प्रजाति से दुनिया में सर्पदंश के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं।  

वन विभाग की स्नेक स्क्वायड ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। लोहारवाला निवासी नन्हें लाल के घर में मंगलवार को यह सांप दिखा।  

उन्होंने तुरंत स्नेक स्क्वयाड को जानकारी दी। सूचना पर टीम प्रभारी रवि जोशी समेत अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ लिया। 

रवि जोशी ने बताया कि सामान्य तौर पर स्केल्ड वाइपर अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका के सूखे इलाकों में पाया जाता है।  

यह अपने दुश्मन को चेतावनी देने के लिए आवाज निकालता है। इस सांप की प्रजाति से दुनिया में सबसे सर्पदंश और मौत की घटनाएं होती हैं।  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com