करोड़ों रुपये खर्च कर संवारे गए लखनऊ की ये हो गई हालत, देखें तस्वीरें

करोड़ों रुपये खर्च कर संवारे गए लखनऊ की ये हो गई हालत, देखें तस्वीरें

इंवेस्टर्स समिट के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर संवारे गए लखनऊ की हालत बदतर होने लगी है। समिट के एक माह बाद ही जहां डिवाइडर्स और पुल पीक से लाल हो गए हैं, वहीं ग्रीनबेल्ट मेघास और पौधे सूख चुके हैं। पर्यटन भवन के आगे बनाई गई ग्रीन बेल्ट बदहाल हो चुकी है। वहीं विभूतिखंड में नाले के ऊपर लगाए गए खूबसूरत फूलों वाले पौधे भी अब सूख रहे हैं।करोड़ों रुपये खर्च कर संवारे गए लखनऊ की ये हो गई हालत, देखें तस्वीरें

गोमती नदी में फिर आई जलकुंभी
इंवेस्टर्स समिट से ठीक पहले गोमती नदी की जलकुंभी को हटवाया गया था। अब दोबारा से यहां नदी में जलकुंभी भर गई है। गोमती बैराज और गांधी पुल के नीचे यह जलकुंभी वहां से गुजरने पर ही दिखने लगती है।

दोबारा से लगने लगे होर्डिंग
एक तरफ नगर निगम और एलडीए मिलकर छतों से पहले ही होर्डिंग पूरी तरह नहीं हटवा पाए। वहीं जो होर्डिंग हटवाए भी गए, लोहिया पथ पर अब फिर से लगने लग गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com