भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के दौरे पर हैं। सुललिया में आयोजित एक चुनावी रेली में उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्य करने का तरीका अलग है। अन्य पार्टियां मंत्रियों और उनके काम के आधार पर प्रत्याशी चुनती हैं जबकि भाजपा लोकप्रियता के आधार पर नहीं, बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैले 11 करोड़ सदस्यों के आधार पर चुनाव करती है।
अभी-अभी: गुप्ता बंधुओं के बारे में आई बड़ी खबर, खुद की सुरक्षा के लिए करते थे ऐसा
शाह ने कहा कि यह केवल राज्य से जुड़ा चुनाव नहीं है बल्कि पूरे देश के हित से जुड़ा है। इस चुनाव में कर्नाटक में एक सरकार आएगी जो दक्षिण में हमारे लिए नए दरवाजे खोलेगी। आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को मेघालय के लोगों से सत्तारूढ़ सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने की अपील करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेसियों ने विकास के मद में मिलने वाले धन से अपनी जेबें भरी हैं।
शाह ने कहा कि अगर सिद्धारमैया सोचते हैं कि तुष्टीकरण की राजनीति सफल होगी तो वह गलत हैं। यहां विधायक का बेटा एक शख्स को पीट देता है लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं होती। यह तुष्टीकरण ही तो है।
इससे पहले अमित शाह कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कुके श्री सुब्रमण्या मंदिर भी गए। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।
शाह ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की वजह से अब पूर्वोत्तर के लोगों में भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ रही है। अरुणाचल प्रदेश, असम व मणिपुर में तो पार्टी की सरकार है ही, इस बार नगालैंड व त्रिपुरा में भी भाजपा ही सरकार बनाएगी। उन्होंने राज्य सरकार पर मेघालय में विकास की दिशा में कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features