कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर कश्मीर पर बयान को लेकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी बयान का समर्थन करना हमारे देश के पीएम की कमजोरी दिखाता है।
राज्यपाल की आपत्तिजनक बात पर भड़कीं ममता, कहा- बना लिया था इस्तीफा देने का मन…बड़ी खबर: मोदी के इजरायल दौरे से भड़का चीन, अभी-अभी जंग का किया ऐलान, हिंद महासागर से कभी भी छेड़ सकती है जंग!
राहुल गांधी ने ट्वीटर पर उन खबरों को भी साझा किया, जिसमें अमेरिका ने कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर कहा और हमारी तरफ से अमेरिका को टोका तक नहीं गया।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इंडिया के पास कमजोर पीएम है।’
गौरतलब है कि हिजबुल के चीफ सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिका ने आतंकवादी करार दिया था और उसे भारत प्रशासित कश्मीर में हमलों का आरोपी ठहराया गया गया है। भारत सरकार ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत किया। इसी बात को लेकर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।